Ayodhya

Mar 26 2024, 07:54

अयोध्या में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया

अयोध्या।अयोध्या में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल आई जी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नितीश कुमार एसएसपी राज करन नय्यर समेत सभी अधिकारियो ने अयोध्या वासियों को होली पर्व की बधाई दिया ।

इस अवसर पर अधिकारियो ने पत्रकारों के साथ होली भी खेली और सभी पत्रकारों और सभी जनपद वासियों को बधाई दी है।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:29

भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे ने किया कार्यकर्ताओ से संवाद

बीकापुर अयोध्या।अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद रितेश पाण्डे को भा ज पा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे ने शनिवार शाम को चौरे मंडल के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर संवाद किया और जीत का मंत्र साझा किया।

चौरे बाजार के टीएन इंटर कॉलेज के प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद रितेश पांडे ने शक्ति केंद्र संयोजकों तथा बूथ अध्यक्षों से समर्थकों के घरों पर झंडा लहराने की अपील करते हुए बताया कि जिस प्रकार से बीते दस वर्षों में केंद्र एवं राज्य की सरकारों ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं के साथ गांव गरीब के मूलभूत सुविधाओं का समाधान किया है।

प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प में सभी का सामूहिक प्रयास और समुचित भागीदारी होनी चाहिए। इस प्रकार से आने वाले पांच वर्ष देश के युवाओं के रोजगार के निमित्त महत्वपूर्ण है। कार्यकर्ता सम्मेलन में गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी को करारा झटका देते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे श्रवण दुबे के नेतृत्व में सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। और पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था जताया। कार्यक्रम के दौरान ही बसपा नेता श्रवण दुबे तथा करीब दर्जन भर ग्राम प्रधान, बीडीसी को भाजपा का झंडा थमा कर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने पार्टी में शामिल किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने बसपा छोड़कर आए युवा नेता श्रवण दुबे का भाजपा में स्वागत किया ।

उन्होने बताया कि उनके आने से संगठन को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को गोसाईगंज विधानसभा से ऐतिहासिक बढ़त मिलेगी। जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित किया । इस अवसर पर भाजपा की जन्म कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। देर शाम को समाप्त हुए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से उम्मीदवार रितेश पांडे, गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी, लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, देवेंद्र मनी तिवारी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, मंडल अध्यक्ष वीरभान सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती, वीरेश कुमार उर्फ सोनू जिला उपाध्यक्ष अनुसूचति, अरुण तिवारी, पिन्टू तिवारी, अजय तिवारी, विनोद शुक्ला, श्रवण तिवारी, विनोद सिंह, चेतराम गुप्ता, संजय उपाध्याय, पूर्व प्रधान स्वदेश तिवारी, महेंद्र चौरसिया, दिनेश मिश्रा, ललित शुक्ला, स्वदेश तिवारी सहित भारी तादात में मंडल शक्ति केदो के संयोजक भाजपा फ्रंटल संगठनों से जुड़े लोग तथा बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे ।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:28

महाविद्यालय की छात्राओं ने किया पौधरोपण

अयोध्या।रविवार को रामखेलावन जगन्नाथ पी॰जी॰ कॉलेज सरैय क्षतिरवा अयोध्या के स्वयंसेवक / स्वयंसेवकई ने पर्यावरण रैली की माध्यम से ग्रामीण लोगों को जागरूप किया और स्वयंसेवक / स्वयंसेवकई द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ।

इस अवसर पर डॉक्टर के॰पी॰ यादव ने पर्यावरण सुरक्षा के बारे में बताया ग्रामीण लोगों को इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि एक व्यक्ती को कम से कम दो वृक्ष अपने जीवन में अवश्य रोपित करना चाहिए कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के कार्यक्रम मो॰ अरमान जी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रकता एंव ग्रामीण लोग उपस्थिति रहे ।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:26

अपनो को हमेशा याद करके लखनऊ से हर त्यौहार पर आकर मिलते है अधिवक्ता अमित दुबे

अयोध्या।लखनऊ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और सोहावल छेत्र के परानापुर निवासी अमित दुबे हर त्यौहार पर लखनऊ से आते है और अपने घर पर पहले न जाकर छेत्र के पत्रकार साथियों से मिलकर आशीर्वाद लेते है ।

अधिवक्ता अमित दुबे परानापुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू दूबे जी के पुत्र और उच्चतम न्यायालय दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश दूबे जी के भतीजे है । उन्होंने कहा कि मेरा जीवन हर वक्त समाजसेवा के साथ साथ अपनी से हर त्यौहार पर मिलने के लिए बेचैन रहता है । श्री दुबे हर त्यौहार पर लखनऊ से आकर जब तक पत्रकार साथियों से मिलकर आशीर्वाद नहीं ले लेते है तब तक कोई अन्य कार्य नही करते है ।

लखनऊ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित दुबे के इस कार्य की सराहना पत्रकार साथियों के साथ साथ समाज के हर लोगो द्वारा की जाती है ।

आज जब सभी लोग अपने अपने घरों में होली के पर्व की खुशियां मनाने में लगे हैं और कल होली का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे है ।

लेकिन अधिवक्ता अमित दुबे आज जब लखनऊ से आए तो अपने घर परानापुर न जाकर सबसे पहले पत्रकार भाईयो से मिल करके होली की बधाई देते हुए आशीर्वाद लेने का सराहनीय कार्य किया है ।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:25

पुलिस ने रोकी किसानों की पंचायत, सरेठी में फोर्स तैनात

अयोध्या।अयोध्या विकास प्राधिकरण की एयरो सिटी योजना को लेकर विरोध कर रहे किसानों की पंचायत पर पुलिस का पहरा लग गया है। रविवार को सरेठी गांव के पंचायत भवन में पंचायत शुरू होने से पहले ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और होली व आचार संहिता का हवाला देकर पंचायत रोक दी। इसे लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ गया है। अब उन्होंने सभी पांच गांवों में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।

मातृ भूमि मुक्ति मोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सूर्यभान यादव ने रविवार को दोपहर बताया कि अब किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात में ही पुलिस रामदत्तपुर अटरावां के प्रधान प्रतिनिधि उदल यादव के घर पहुंच कर प्रधान को पूछ रही थी। पुलिस पहुंचने की जानकारी किसानों को हो गई।

रात में करीब एक धीरे-धीरे बड़ी संख्या किसान के के घर पहुंच गए।भीड़ देखकर पुलिस वाले बैरन वापस हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के रवैया को देखते हुए मातृभूमि बचाओ संघर्ष समिति ने कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया और अब पंचायत भवन सरेठी के साथ ही सभी ग्राम पंचायत में बैठकों का दौर चल रहा है।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:24

अयोध्या मंडल के सभी अधिकारियो ने दी होली की सभी लोगों को बधाई

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल* ने मण्डल/जनपद वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये सभी को मिल जुलकर शांतिपूर्ण होलीकोत्सव मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार जीवन में खुशी एवं उल्लास लाता है।

आप सभी के जीवन में हमेशा खुशी एवं उल्लास रहे हमारी ऐसी कामना है।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मण्डल के सभी जनपदों के जनसामान्य को पवित्र होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है तथा होली पर्व को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के रूप में मनाने की अपील की है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपदवासियों को होली की ढेर सारी बधाईयां देते हुये कहा कि परम्परागत ढंग से होली का पवित्र पर्व मनाये और रंगों की खुशी निरन्तरता अपने जीवन में बनायें।

होली ऐसा त्यौहार है जिसे बच्चें, बूढ़े एवं नवयुवक सभी बड़े उल्लास के साथ मनाते है। होली पर्व पर बिजली एवं पानी की आपूर्ति लगातार होती रहे ऐसे निर्देश विद्युत विभाग एवं जलकल को दिये गये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने जनपद वासियों को होली पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने में आपकी सुरक्षा में तैनात पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के सहयोग की अपील की है। उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की भी अपील की है। उन्होंने कहा पर्व को देखते हुये जनपद में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने जनसामान्य को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये सभी को आश्वासन दिया कि विकास की जो भी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जायेगी उन्हें ग्रामीण क्षेत्र के पात्र अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में विकास अधिकारी समन्वित रूप से प्रयास करेंगे। होली की सभी को पुनः हार्दिक शुभकामनाएं।

उप निदेशक सूचना/ प्रभारी मीडिया सेंटर लोक भवन लखनऊ डा0 मुरली धर सिंह ने मण्डल एवं जनपद के सभी मीडिया बन्धुओं, साहित्यकारों, संत महंतों को पवित्र होली की शुभकामनाएं व बधाई दी है।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:23

रूदौली में टीम ने किया निरीक्षण

अयोध्या।होली अलर्ट, खाद्य सुरक्षा विभाग ने रुदौली भेलसर के राम नरेश होटल पर छापा मारा । बताया जाता है कि इस दौरान 30 किलो बेलो स्टैंडर्ड मिलावटी खोया मिला ।

टीम ने खोया का सैंपल लिया । टीम ने सभी 30 किलो खोया को नष्ट कराया । यह होटल कोतवाली रुदौली के भेलसर के पास है । होली के मद्देनजर खाद्य विभाग अलर्ट है ।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:22

करेरू मिझौडा गांव में रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना महाप्रबंधक दिनेश सिंह ने दी किसानों को जानकारी

अयोध्या।आज ग्राम करेरू मिझौरा में कृषक चन्द्र मणि तिवारी के द्वारा प्रजाति CO-0118 रकबा 0.200की बुआई सिंगल -रो 3 फिट पर बीज सोधन करके बुआई का निरीक्षण दिनेश सिंह ( CCM Sir ) द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर उन्होंने मौजुद किसानों को आवश्यक जानकारी दिया । इस अवसर पर गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत तमाम लोगों की मौजूदगी रही ।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:21

अयोध्या में होली का त्यौहार धूमधाम से शुरू

अयोध्या।होली के एक दिन पहले सर्राफा मंडल ने परंपरागत रूप से खेली होली, ऐतिहासिक चौक पर बच्चों ने खेली होली, आने-जाने वालों पर बच्चों ने फेंका रंग, बचते बचाते निकले राहगीर, होली खेलने के दौरान चौक में सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह शहर कोतवाल अश्वनी पांडे के नेतृत्व में सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम।

पिछले 50 वर्षों से सर्राफा मंडल परंपरागत खेल रहा है होली, होली और रमजान को लेकर जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आज रात 11:43 पर होगा होलिका दहन।

रामनगरी में शुरू हुई होली, भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्साह आ रहा है होली में नजर, अयोध्या आए राम भक्तों पर किया गया फूलों की वर्षा, दी गई होली की बधाई, तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने जन्मभूमि पथ पर राम भक्तों पर किया पुष्प वर्षा, लगए जय श्री राम के नारे ,होली है होली है कि मची है धूम , राम भक्तों के साथ जगद्गुरु ने गया फगुआ, होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा, राम मंदिर में मची है होली राम मंदिर में, योगी जी खेले मोदी जी खेले अमित शाह बजाएं मजीरा अवध में होली खेले रघुवीरा जैसे फाग के गीत गाए गए।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:20

मुशायरे में राम पर पढ़ी गई रचनाएं/राम जैसे थे,मुझे वैसा बना दे जंगल शकील आजमी

अयोध्या।तुलसी उद्यान में आयोजित रामोत्सव के साहित्य संस्कृति मंच पर राष्ट्रीय मुशायरे "अदब ए राम" में देश के प्रख्यात शायरो के केंद्र में श्रीराम रहे। मुशायरे का आरम्भ शकील आजमी,अंजुम रहबर,मोहन दानिश सहित मंचस्थ शायरों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुशायरे का आगाज करते हुए चिराग शर्मा ने तुम्हे ये ग़म है कि चिट्ठियां नही आती,हमारी सोचो हमें हिचकियां नही आती पढ़कर मुशायरे का शुभारंभ किया।

इसके बाद श्वेता श्रीवास्तव अजल ने कहा कथ्य तो इतना है,सत्य तो इतना है,सब यहां है रामजी के,रामजी सभी के है, तो पांडाल तालियों से गूंज उठा।

दीक्षित दनकौरी ने तरन्नुम में पढ़ा ए गजल पास आ,तुझे गुनगुना लूं तो मुशायरे का माहौल बन गया इसके बाद उनकी गजल के शेर मैं सादा हूं,सज़ा संवरा नही हूं,पर इतना भी गया गुज़रा नही हूं पर श्रोताओं की जमकर दाद मिली।

शारिक कैफी ने शेर उसकी टीस नही जाती है सारी उम्र,पहला धोखा पहला धोखा होता है ।

अच्छे चेहरे अच्छे चेहरे होते है,उनके भी एक अपनावाला होता है,सुनाकर सभी को मंच के साथ जोड़ लिया।

संचालन कर रहे शायर अजहर इकबाल के हर शेर पर लोगो ने खूब वाह वाह किया अपने खास अंदाज में उर्दू और हिंदी के समन्वय के लिए प्रख्यात शायर ने कहा दया अगर लिखने बैठूं, होते है अनुवादित राम,रावण को भी नमन किया ऐसे थे मर्यादित राम से उन्होंने मुशायरे की परिकल्पना को साकार किया। इसके बाद पढ़ा जब भी उनकी गली में भ्रमण होता है,उनके ही दरवाजे पर आत्मसमर्पण होता है। हर युग में जन्म लेते है राम,पैदा हर युग में रावण होता है।

मुंबई से आए गीतकार शकील आजमी ने कहा मैं हूं इंसान तो होने का पता दे जंगल, राम जैसे थे मुझे वैसा बना दे जंगल।

वाल्मिकी बने कोई मेरे लवकुश के लिए,मेरे बच्चो को जीने कि अदा दे जंगल। ऊंचाइयों पर पहुंच चुके इस मुशायरे में मदन मोहन दानिश ने कहा ठहराव में और रवानी में राम है,गोया हमारी प्यास में और पानी में राम है। रावण की झूठी ज़िद में,अहंकार में नही,मंदोदरी की आत्मग्लानि में राम है।

मासूम गाजियाबादी ने भगवान श्रीराम के हवाले से शेर पढ़ा पहले ही तेरे नाम का सदका निकाल कर,तब रखा हैं चिराग हवाओ में निकाल कर। इसके बाद आयी शायरा अंजुम रहबर ने तरन्नुम में सुनाया वो सरयू के धाम वाले है, वो छबीले से श्याम वाले है,सबके दिल में जो बसते है,सब उन्हें सियाराम कहते है।

इसके बाद फहमी बदायूंनी ने अपने गजल के शेर सुनाते हुए कहा जिनसे आगे निकल नही सकता,उनके पीछे चल नही सकता।उसकी तस्वीर चिपका दो छत पर,अब मैं करवट बदल नही सकता।

अध्यक्षता कर रहे फरहत अहसास ने अपनी ग़ज़ल के कुछ शेर राम पर पढ़ते हुए कहा तुलसी के जो राम है,हमारे भी राम है। उनकी तरह हमारे भी सहारे राम है।सारे सफल हमारे,उन्ही के बहाव पर है,दरिया भी राम ही है,किनारे भी राम ही है।

कार्यक्रम के अंत में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ, नगर आयुक्त और अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने सभी शायरों को शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सलाहकार कबीर एकादमी, संस्कृति विभाग आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डा.रानी अवस्थी एक्स,उद्घोषक देश दीपक मिश्र,कवि आलोक श्रीवास्तव,रामायण धर द्विवेदी,समेत साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।